अनाथ बच्चों की पढाई और परवरिश का खर्चा देखेगी सरकार

दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला किया है , कोरोना काल में हुए अनाथ बच्चों की पढाई और परवरिश का खर्चा उठाएगी केजरीवाल सरकार। ऐसे सभी परिवार, जिनमे कमाने वाली व्यक्ति की मौत हो गयी है, उनकी आर्थिक मदद भी करेगी ‘आप’ की सरकार। इस संकट में अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों के कुछ आंसू पोंछ सकेगा. ऐसे बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्च प्रदेश सरकार उठाएगी. कोरोना महामारी के संकट के दौर के चलते जिन बच्चों का सब कुछ छिन गया है, प्रदेश सरकार उनकी शिक्षा का दायित्व उठाएगी. इसके साथ ही उनके भविष्य को संवारने की हर संभव कोशिश भी करेगी।

दिल्ली में साढ़े आठ हजार कोरोना

इतने मायूसी के माहौल में, मैं आपको एक सुखद ख़बर देना चाहता हूं। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में साढ़े आठ हजार कोरोना के मामले आए हैं। 24 घंटे में संक्रमण दर 12% रह गई है। दिल्ली में अब काफी कम लोग बीमार पड़ रहे हैं। मरीज कम होने के साथ अस्पतालों में बेड भी खाली हो रहे हैं

1,200 नए ICU बेड बनकर तैयार

ICU बेड अभी भी भरे हुए हैं। इसका मतलब गंभीर मरीजों की संख्या अभी कम नहीं हुई है। अभी भी दिल्ली के अस्पतालों में सभी ICU बेड भरे हुए हैं। लगभग 1,200 नए ICU बेड बनकर तैयार हैं, 1-2 दिन में ये शुरू हो जाएंगे। किसी भी हालत में ढिलाई नहीं करनी है, लॉकडाउन का पालन करना है

Leave a comment