कई दिनों बाद आया मॉनसून

पिछले कई दिन से दिल्‍ली में नमी भरी पूर्वी हवाएं चल रही थीं, मॉनसून के बादल भी बन चुके थे, बस बारिश नहीं हो पा रही थी। मंगलवार को वह कसर भी पूरी हो गई। फिर मौसम विभाग ने मॉनसून के दिल्‍ली आने की घोषणा कर दी। मौसम विभाग के मुताबिक, 16 जुलाई तक बहुत ही हल्की बारिश की उम्मीद हैं। उसके बाद बारिश बढ़ने की संभावना है।

मॉनसून की आने से राहत पर डूबा गुरुग्राम

मंगलवार सुबह दक्षिण दिल्‍ली और गुड़गांव में बारिश हुई। कुछ देर बाद नोएडा और गाजियाबाद में भी रिमझ‍िम शुरू हुई। मौसम विभाग के अनुसार, साउथ-वेस्‍ट दिल्‍ली , साउथ दिल्‍ली (जफरपुर, द्वारका, पालम, आयानगर, डेरामंडी) के अलावा एनसीआर (गुरुग्राम, मानेसर और बल्‍लभगढ़) में बूंदाबांदी होती रहेगी। पर इसस कारण गुरुग्राम के कई इलाकों में जल भराव हो गया है , जिस कारण गड्ढे , ट्रैफिक जाम देखने को मिला ।

अगले 24 घंटे छाए रहेंगे बादल

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के आसपास रह सकता है। 15 और 16 जुलाई को मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा। इसके बाद 17 और 18 जुलाई को हल्की बारिश की संभावना है।

Leave a comment