*2000 के अंक को अपना लकी नंबर मानता था गैंग*

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक और फर्जी कॉल सेण्टर का हुआ खुलासा , गैंग २००० के नाम का एक 7 लोगों का गैंग आज सुबह पुलिस की चपेट में आ गया , यह का गैंग का लकी नंबर 2000 था , जिसमे एक फर्जी कॉल सेण्टर बनाकर इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर 6 साल से करोड़ों की ठगी करता था यह गैंग। जिसमे आरोपियों में दिल्ली निवासी मास्टरमाइंड प्रदीप प्रसाद व सुमत मलिक के अलावा दो युवतियां भी शामिल थे ।

*आरोपियों के कब्जे से 11 मोबाइल, लैपटॉप, छह एटीएम कार्ड, आधार कार्ड जैसे सामान जब्त*

पुलिस ने बताया की ठगी का कॉल सेंटर कौशांबी में चल रहा था। गैंग देशभर के 500 से अधिक लोगों को शिकार बना चुका है। आरोपियों के कब्जे से 11 मोबाइल, लैपटॉप, छह एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, चेकबुक और बुलेट बरामद की है। एसपी सिटी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर साइबर सेल व कविनगर पुलिस ने कौशांबी में छापा मारा। वहां से दो युवतियों समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया।

 

Leave a comment