राजधानी दिल्ली के कई अस्पताल इस वक्त ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं. कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, तो वहीं अस्पतालों के पास कुछ घंटों का ऑक्सीजन बाकी है. गाजियाबाद की नवयुग मार्केट में ऑक्सीजन लेने के लिए लोगों की लम्बी कतार लगी हुई है।

साँस लेने में तकलीफ के कारन लोग खुद खरीद रहे ऑक्सीजन सिलेंडर

बहुत सारे लोग ऐसे हैं, जिन्हें कोरोना से संक्रमित होने के बाद सांस लेने में दिक्कतें हो रही हैं, उनके खून में ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा नहीं पहुंच पा रही है। ऐसी स्थिति में उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ रहा है। नहीं कर पा इसीलिए लोग खुद ही ऑक्सीजन कैलेंडर खरीदने पहुँच रहे है। दरअसल, ब्लड में ऑक्सीजन लेवल का कम होना इस बात की चेतावनी होती है कि अब आपको डॉक्टरी सहायता की जरूरत है। समय जब अस्पताल में जगह नहीं मिल रहा है तो लोग मजबूर हो चुके है।

Leave a comment