कालिंदी कुंज के यमुना नदी में फिर दिखी ज़हरीले झाग

दिल्ली में जल प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है. राजधानी में यमुना में जहरीला झाग आए दिन दिख जाता है. कालिंदी कुंज में यमुना नदी की सतह पर तैरती जहरीले झाग की मोटी परत दिखाई दी. राजधानी दिल्ली में बहने वाली यमुना नदी एक बार फिर दूषित होने लगी है। शनिवार को कालिंदी कुंज के पास यमुना नदी की सतह पर जहरीले झाग तैरते दिखे। यमुना के पानी में प्रदूषक तत्वों की मात्रा बढ़ने को लेकर दिल्ली सरकार कई बार चिंता जता चुकी है, लेकिन अब तक इस समस्या पर काबू नहीं पाया जा सका है।माना जाता है कि हरियाणा की फैक्ट्रियों से निकलने वाली पानी से भी नदी में प्रदूषक तत्व का स्तर बढ़ जाता है।

राघव चड्ढ़ा ने हरियाणा द्वारा दिल्ली के हिस्से के कच्चे पानी की आपूर्ति ‌में कमी किए जाने और यमुना में बढ़ते अमोनिया के मुद्दे को लेकर कई बार प्रश्न उठाए है । जल बोर्ड ने यमुना नदी में अनुपचारित प्रदूषकों को बहने से तुरंत रोकने और दिल्ली को पर्याप्त पानी देने के लिए हरियाणा सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था ।

Leave a comment