दिल्ली के इन सारे इलाक़ों के लोग कर ले पानी स्टोर, पानी सप्लाई गड़बड़ होने का अलर्ट हुआ जारी 

दिल्ली में रविवार को जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने बताया कि उत्तर, दक्षिण, पश्चिम और मध्य दिल्ली में पानी की आपूर्ति से लोग प्रभावित होने वाले हैं क्योंकि दिल्ली-हरियाणा के बीच जल विवाद को लेकर फिर सियासत छिड़ गई है।

यमुना रिवर बोर्ड ने हरियाणा को अतिरिक्त 150 क्यूसेक पानी दिल्ली को देने के लिए कहा, लेकिन हरियाणा ने अतिरिक्त पानी के साथ कानूनी जिम्मेदारी के तहत आने वाला हिस्सा भी रोक दिया। देश की राजधानी दिल्ली में हरियाणा पर्याप्त पानी की आपूर्ति नहीं कर रहा जिस कारण दिल्ली के कई इलाकों में पानी की कमी हो रही है।

दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने कहा कि दिल्ली में फिलहाल करीब 120 मिलियन गैलन प्रतिदिन (एमजीडी) कम पानी मिल रहा है। इससे दिल्ली में शोधित जल की करीब 100 एमजीडी कमी हो गई है।

इन इलाक़ों के लोग रहे सावधान, यहाँ की पानी की आपूर्ति होगी बाधित

उत्तर, North Delhi

दक्षिण, South Delhi

पश्चिम और West Delhi

मध्य दिल्ली Central Delhi

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल [email protected] पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.

Leave a comment