दिल्ली में अभी नहीं खुलेंगे स्कूल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में स्कूल खुलने की संभावना को खारिज कर दिया. उनसे पूछा गया कि जिस तरह पड़ोसी राज्य में स्कूलों को खोलने का फैसला लिया है, क्या आप लोग भी स्कूल को खोलने के बारे में सोच रहे हैं. इसके जवाब में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नहीं, नहीं, अभी नहीं, जो अंतरराष्ट्रीय ट्रेंड देख रहे हैं कि थर्ड वेव आएगी, तो जब तक वैक्सीनेशन पूरा नहीं हो जाता, हम अभी बच्चों के साथ रिस्क नहीं ले सकते ।

जब तक टीकाकरण नह हो जाता तब तक कोई उम्मीद नहीं

दिल्‍ली सरकार अभी स्‍कूलों को खोलने के पक्ष में नहीं है. मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि क‍िसी भी हाल में बच्‍चों के साथ रिस्‍क नहीं लिया लिया जा सकता है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि इंटरनेशनल ट्रेंड से ऐसा लग रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर आएगी. ऐसे में जब तक वैक्सीनेशन प्रोसेस पूरा नहीं हो ।

कई राज्‍यों ने अनलॉक की प्रक्र‍िया के साथ खोले स्कूल

कई राज्‍यों ने अनलॉक की प्रक्र‍िया के साथ ही स्‍कूलों को खोलने की भी तैयारी कर ली है. इन राज्‍यों में मध्यप्रदेश, हरियाणा, उत्‍तराखंड, महाराष्‍ट्र, आंध्र प्रदेश आदि राज्य शामिल हैं. अगर दिल्ली में कोरोना मामले देखें तो गुरुवार को कोरोना के 72 नए मामले सामने आए हैं.

Leave a comment