10 मई तक बढ़ाया लाॅकडाउन

दिल्ली में कोरोना के कारण स्थिति गंभीर बनी हुई है जिसके चलते 3 मई को ख़त्म होने वाला साप्ताहिक और लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर 10 मई कर दी गई है। यह लॉकडाउन 10 मई सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा। सरकार द्वारा यह फ़ैसला कोरोना के हालात को नियंत्रित करने के लिए लिया गया है। फिलहाल दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों के कारण स्थिति गंभीर बनी हुई है दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत है वहीं दवाओं की किल्लत के कारण लोग परेशान हो रहे हैं।

अगर हालात नहीं सुधरे तो बढ़ सकता है लाॅकडाउन

वहीं अगर हालात इसी तरह बने रहे तो 10 मई तक बढ़ाया गया या साप्ताहिक को लॉक टाउन बढ़कर 15 मई तक लग सकता है। यह बात दिल्ली के 1 वरिष्ठ अधिकारी द्वारा दी गई वहीं उन्होंने बताया कि 15 मई तक बढ़ने वाला ही लाॅकडाउन स्थिति गम्भीर होने पर 31 मई तक बढ़ाया जा सकता है।

फिलहाल दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में लाॅक डाउन व साप्ताहिक लॉकडाउन लगाया गया है। कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण यूपी के गाजियाबाद में भी लोग डाउन के साथ साथ धारा 144 लागू की गई है।

Leave a comment