पानी को लेकर बेजेपी और आप आमने सामने

आम आदमी पार्टी ने पानी की किल्लत के लिए हरियाणा की भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है तो वहीं प्रदेश भाजपा ने इसके लिए दिल्ली सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। ट्रैकर और पानी माफियाओं को बढ़ावा देकर कृत्रिम जलसंकट का आरोप सरकार पर मढ़ा है। दोनों राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता विरोधी पक्ष के नेताओं के घर का पानी कनेक्शन काट कर विरोध दर्ज करा रहे है।

प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री और सत्येन्द्र जैन के इस्तीफे की मांग

प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री और सत्येन्द्र जैन के इस्तीफे की मांग करते हुए सरकार पर पानी बेचकर कमाई करने का आरोप लगाया। कार्यकर्ताओं ने जब सत्येंद्र जैन के घर के पानी के पाइप को काटने का प्रयास किया तो पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर हल्का बल प्रयोग किया।

नहीं मिलेगा पानी तो काट देंगे केजरिवाल के घर का पानी का कनेक्शन

स मौके पर आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में अगले 48 घंटे में पानी की व्यवस्था सही नहीं हुई तो भाजपा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर का पानी कनेक्शन काटेगी। कहा कि पानी को लेकर हरियाणा सरकार पर अपनी कमियों का ठिकरा फोड़ने वाली केजरीवाल सरकार को जानना चाहिए कि हरियाणा 500 एमजीडी की जगह 640 एमजीडी पानी प्रतिमाह उपलब्ध करा रही है।

Leave a comment