कोरोना की दूसरी लहर में सरकारी नियमों का उल्लंघन करने पर दिल्ली पुलिस ने लोगों के खिलाफ जमकर कार्रवाई की। लाकडाउन में पुलिस की सख्ती के कारण लोगों ने नियमों का उल्लंघन कम किया। उस दौरान चालान से 3.23 करोड़ रुपये वसूले गए। अनलाक में सब कुछ खुल जाने पर लोगों ने ज्यादा लापरवाही बरती, जिससे पुलिस ने ज्यादा लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान अब तक 3.92 करोड़ रुपये वसूले गए।

 

सरकारी नियमों का उल्लंघन करने पर सभी 15 जिला पुलिस ने भी बड़ी संख्या में दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस प्रवक्ता चिन्मय बिस्वाल के मुताबिक दूसरी लहर में 31 मई से छह जून तक मास्क न पहनने पर 13,387 लोगों का चालान किया गया। इसी तरह सामाजिक दूरी का पालन न करने पर 2,621 लोगों का चालान किया गया। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने पर लोगों से 3,22,91,000 रुपये वसूले भी गए तथा 1,264 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इस अवधि 1,161 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया।

 

अनलाक होने पर सात जून से 19 जून तक मास्क न पहनने पर 16,514 व सामाजिक दूरी का पालन न करने पर 2,457 लोगों के चालान काटे। इस दौरान लोगों से 3,92,58,945 करोड़ रुपये वसूले गए।कोविड नियमों का पालन नहीं करने व दुकानें खोलने पर दुकानदारों के खिलाफ किया गया मुकदमा।

 

दक्षिण जिला – 43

दक्षिण पूर्वी जिला- 53

बाहरी उत्तरी – 61

पूर्वी – 50

दक्षिण पश्चिम – 22

उत्तर पश्चिम जिला-44

नई दिल्ली – 9

रोहिणी – 21

बाहरी – 141

उत्तरी – 65

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment