दिल्ली में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 72 नए मामले

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण से लगातार सुधर रही स्थिति के बीच चिंताएं एक बार फिर बढ़ने लगी हैं. शहर में संक्रमण के मामले फिर बढ़ने लगे हैं. हालांकि पॉजिटिविटी रेट एक फीसदी से नीचे ही है. आज बुधवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि पिछले चौबीस घंटे में संक्रमण के 72 नए मामलों की पुष्टि हुई है.

नए संक्रमितों की ये संख्या 13 जुलाई के आंकड़े से अधिक

नए संक्रमितों की ये संख्या 13 जुलाई के आंकड़े से अधिक है. एक दिन पहले ही शहर में सिर्फ 45 नए मामलों की पुष्टि हुई, जो पिछले सवा साल के आंकड़े से कम है. कोरोना पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 0.1% से भी कम रह गया था. अब नए मामलों के साथ दिल्ली में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 688 हो गई है.

दिल्ली में कोरोना ग्राफ डाउन

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 72 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 88 लोग डिस्चार्ज हुए और 1 व्यक्ति की मौत दर्ज़ की गई है , दिल्ली में दिन ब दिन हालात सुधरते जा रहे है ।

Leave a comment