देश भर में कोरोना काफी तेजी से वापस रफ़्तार पकड़ रहा है तोह वही देश मैं कई जगहों पर कोरोना को लेकर सख्त नियम और गाइडलाइन्स जारी किये जा रहे है , इस सन्दर्भ मैं दिल्ली में कल कोरोना के 425 नए मामले सामने आए थे , और 1 की मौत हो चुकी है। इसी के साथ साथ कोरोना के कुल मामले साथ 6,44,489 हो गए हैं.

इस बीच दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC )ने भी अपने यात्रियों को कोरोना के प्रति सतर्क करते हुए नियम और गाइडलाइन कड़ी बनायीं है और उसे सख्ती से पालन करने को कहा है । डीएमआरसी लगातार अपने यात्रियों को अलर्ट कर रहा है कि अगर उन्होंने स्टेशन परिसर और दिल्ली मेट्रो ट्रेन में यात्रा के दौरान मास्क लगाने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया तो उन्हें 200 रुपये तक जुर्माना भरना पड़ेगा।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम कोरोना के मामले मैं काफी सख्ती दिखा रहा है , दिल्ली लगभग हर स्टेशन पर हिंदी व् अंग्रेजी मई कोरोना के सन्दर्भ में जानकारी दी जा रही है , सभी गाइडलाइन्स को विज्ञापन के तोर पर दिखाया जा रहा है , हलाकि कई ऐसे लोग है जो स्टेशन पर के दिख जाते है , माजूदा पुलिस वह लोगो के चलन काट रही है।

Leave a comment