मेट्रो में टोकन की दोबारा शुरू हुई बिक्री

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने टोकन की बिक्री दोबारा शुरू कर दी है। पिछले साल कोरोना काल में संक्रमण से सुरक्षा के लिए टोकन की बिक्री बंद कर दी गई थी। सितंबर, 2020 में दोबारा मेट्रो का परिचालन शुरू होने पर यात्रियों को केवल मेट्रो कार्ड से ही सफर करने की इजाजत दी गई थी। अब कुछ यात्रियों की सुविधा के लिए टोकन की सुविधा दी गई है। हालांकि यात्रियों से उन्होंने हालात सामान्य होने तक यात्रा के लिए कार्ड का ही इस्तेमाल करने की अपील की है।

मेट्रो के निदेशक का कहना है

जिन्हें कार्ड का इस्तेमाल करने में परेशानी होती है। अगर कम राशि का रिचार्ज करवाना हो और राशि कम है तो ऐसे में यात्रियों को टोकन की जरूरत होती है। अभी भी अधिकतर यात्री मेट्रो कार्ड का ही इस्तेमाल कर रहे हैं और सुरक्षा के लिहाज से इसका पालन उन्हें आगे भी करना चाहिए। 

Leave a comment