Highcourt ने कहा साफ़ बताए.

दिल्ली में शराब को लेकर नए नियम जल्द से जल्द लागू करने की सरकार की तैयारी है इसी क्रम में जब नया नियम कोर्ट में पहुंचा है तो कोर्ट ने पूछा है कि आप नए नियम के आधार पर यह स्पष्ट कर दें कि शराब नाबालिक को नहीं मिले इसके लिए आप की क्या तैयारी है.

 

दिल्ली सरकार करेगी संसोधन.

दिल्ली सरकार जल्द ही नए नियम में संशोधन करके आधार कार्ड या अन्य उम्र प्रमाण पत्र के सहारे इस सिस्टम को शुरू कर सकती है जिसमें की शराब की होम डिलीवरी की व्यवस्था की जाएगी और हैंडोवर तब किया जाएगा जब उम्र का सत्यापन हो सके.

 

टैक्स चोरी होगी ग़ायब, मिलेगा केवल असली समान.

इस व्यवस्था के लागू होने के साथ ही पूरे दिल्ली में शराब पर होने वाले टैक्स चोरी के मामले लगभग खत्म हो जाएंगे और सरकार के निगरानी में स्टॉक से सही माल खरीद कर ग्राहक तक पहुंचाया जाएगा इससे नकली माल के सरकुलेशन और भी रोक लगेगी.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment