दिल्ली समेत यूपी में बढ़े सब्जियों के दाम

दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश में सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। इसी पर एक सब्जी विक्रेता ने बताया, “सभी मौसमी सब्जी महंगी हो चुकी है। गर्मी और बारिश के कारण सब्जियों प्रभावित हुई जिसके कारण सब्जियों की कीमतें बढ़ गई हैं।” बदलते मौसम के साथ सब्जी और फल के रेट में बदलाव किया गया है ।

डीजल महंगा होने से फल-सब्जियां भी हुईं महंगी

ईंधन की बढ़ती कीमतों से परिवहन लागत ऊंची होने के चलते दिल्ली के थोक और खुदरा बाजारों में फल-सब्जी की कीमतों में इस सप्ताह और वृद्धि हुई. व्यापारियों ने यह भी कहा कि हालांकि, फल-सब्जी की कीमतें इस समय ज्यादा ऊंची नहीं हैं. लेकिन उन्होंने कहा कि यदि डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी रही तो आने वाले हफ्तों में ये खाद्य वस्तुएं महंगी हो सकती हैं.

इतनी महंगी हुई सब्ज़ि

, ‘‘प्याज की थोक कीमतें अब 23-25 ​​रुपये प्रति किलोग्राम के दायरे में हैं, जबकि इस मौसम में सामान्यत: भाव 16-20 रुपये रहता है. इसी तरह, अनार, जो महाराष्ट्र से आता है, उसकी कीमत लगभग 70-90 रुपये प्रति किलोग्राम है जो आम तौर पर इस समय लगभग 60-80 रुपये में बिकता है.’’

Leave a comment