भारत के पड़ोसी मुल्क़, चीन को समझना बढ़ी ही टेढ़ी ख़ीर है. वहां की सरकार इतनी सख़्त है कि देश के बारे में कुछ भी ठीक तरीक़े से जान पाना कठिन है. इस वजह से लोगों के बीच चीन को लेकर जिज्ञासा बनी रहती है.

चलिए आज थोड़ी जिज्ञासा को कम करते हुए हम आपको लेकर चलते हैं चीन के अंदर और दिखाते हैं वहां के लोगों, बाज़ारों के जीवन के कुछ अंश.

1. शार्क और क्रोकोडाइल बेचने के लिए शॉपिंग मॉल में रखे हुए.

walmart
Source: thetravel

2. पुलिस में कुत्तों के साथ-साथ कलहंस(Geese) का भी उपयोग होता है.

china life
Source: brightside

3. वेंडिंग मशीनों में जीवित केकड़े बेचे जाते हैं

china markets
Source: thetravel

4. यदि आप लंबे ट्रैफ़िक जाम में फंस जाएं तो आपको बस कॉल घुमाना है जिसके बाद 2 लोग आएंगे. एक आपकी गाड़ी का ध्यान रखेगा और जाम ख़त्म होने के बाद गाड़ी मनचाही जगह पहुंचा देगा और दूसरा आपको बाइक से ले चलेगा.

traffic jams
Source: cgtn

5. Starbucks की जगह Teabucks

teabucks
Source: thetalkoimages

6. कंपनियां कर्मचारियों को आत्महत्या करने से बचाने के लिए बिल्डिंग्स में नेट लगवाते हैं.

china
Source: reddit

7. Ghost Wedding यानी मृत लोगों की शादी करवाना. जिसमें दोनों ही मरे हो सकते हैं या कोई एक. इस परम्परा की वजह से चीन में कई लाशें चुराई जाती हैं और इसकी काला बाज़ारी होती है.

ghost wedding
Source: abc

8. यहां आपको किसी कोल्ड ड्रिंक की तरह ताज़ी हवा भी बंद टीन के डिब्बों में मिल जाएगी.

canned air
Source: jrpacking

9. तिलचट्टे(Cockroach) की खेती जिनका चीनी दवाइयों और अन्य चीज़ों में उपयोग किया जाता है.

cockroach farming
Source: ninjajournalist

10. 270 मिलियन वर्ष पुराना पत्थर का जंगल. यह एक UNESCO विश्व धरोहर स्थल भी है.

Shilin Stone Forest
Source: atlasobscura

11. Nail Houses उन लोगों के घर हैं जो अपनी जगह छोड़ने से इनकार करते हैं.

nail houses
Source: theworldgeography

12. चीन में लोग अपनी नींद का बहुत ध्यान रखते हैं.

china lifestyle

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment