गर्मी मैं सबसे जयादा अगर किसी चीज़ की चिंता होती है तो वह होती हाई वोल्टेज से चलने वाले AC की , आमतौर गर्मी से भी बचना है और बढ़ते हुए बिजली के बिल से भी अगर आप भी इसी वजह से परेशान हैं कि आप अगर AC चलाएंगे तो आपका बिजली का बिल बहुत ज्यादा आएगा तो ऐसा नहीं है। बता दें कि अगर आप AC में एक ऐसी सेटिंग कर सकते जिससे आपका बिजली का बिल ज्यादा नहीं आएगा।

ऐसे करे AC की सेटिंग

यह बिजली बचने का एक ऐसा फार्मूला है जिसकी सरकार भी नसीहत देती है , अगर आप AC को 24 डिग्री पर सेट करते हैं तो आपका रूम 25 डिग्री तक ठंडा रहेगा। जब रूम का टैम्प्रेचर 24 डिग्री हो जाएगा तो कंप्रेसर अपने आप ही बंद हो जाएगा। फिर जैसे ही टैम्प्रेचर 24 डिग्री से ज्यादा हो जाएगा तो कंप्रेसर फिर से ऑन हो जाएगा। कई बार लोग AC चलकर भूल जाते है और ऐसे में बिल जयादा हो जाता है इसीलिए AC में टाइमर सेट कर सकते है बचत। साथ ही जब भी AC खरीदें तो BEE 5 स्टार रेटिंग वाले एसी का इस्तेमाल करें

Leave a comment