एक ऐसा स्कूटर जिसको चार्ज करे और कही भी जाए

आइए जानते हैं कैसे विशेष स्वरुप के बने हुए स्कूटर के जो खुद में एक दिलचस्प  उपयोगी आधुनिक सवारी साबित हो रही है. एंटो ग्रुप में एक MUVO  नाम के स्कूटर को बनाया है जो कहीं पर भी आप आसानी से मोड़कर लेकर जा सकते हैं और अपने ऑफिस में अपने  बैग के समान रख दे सकते हैं.

Image

स्कूटर में दो पहिए हैं और दोनों पहियों में हब मोटर लगा हुआ है और या बिजली से सामान्य रूप से अन्य वस्तुओं के चार्ज होने जैसे ही चार्ज हो जाता है और उपयोग करने के लिए इसे बस खोलना होता है. एक बार चार्ज करने पर यह 32 किलोमीटर से लेकर 64 किलोमीटर तक की यात्रा देता है.

कंपनी इसकी प्रोडक्शन 2015 से कर रही है और अब यह विदेशों में प्रचलित होते जा रही हैं उम्मीद है कि जल्द भारतीय मार्केट में भी इसकी एंट्री होगी.

इसके यह है स्पेसिफिकेशन

1: इसमें लिथियम आयन रिचार्जेबल बैटरी लगी हुई है.

2: स्कूटर के दोनों पहियों में इलेक्ट्रॉनिक इनबिल्ट मोटर लगे हुए हैं

3: इसको इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि व्यक्ति पैदल के ऊपर आराम से पैर रखकर यात्रा कर सकता है और यह शारीरिक व्यायाम के समान दिखेगा.

4: इसकी गति अधिकांश 30 मील प्रति घंटे है, जो कि किलोमीटर में लगभग 48 किलोमीटर प्रति घंटे के बराबर आएगी.

यह दो बैटरी वेरिएंट में उपलब्ध है

  1. जिसमें एक 20 मील जाने के लिए उपयुक्त है जो कि लगभग 32 किलोमीटर के बराबर होगा.
  2. वहीं दूसरा वेरिएंट 40 मील अर्थात 64 किलोमीटर के आसपास यात्रा करने के लिए सुविधा प्रदान करेगा.

 

वही इसके कुल वजन की बात करें तो यह महज 25 किलोग्राम का स्कूटर है.

Leave a comment