जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास फैक्ट्री और घर बनाने के लिए लोगों को एक और मौका मिलने जा रहा है। यमुना प्राधिकरण की आवासीय व औद्योगिक भूखंडों की योजना 20 फरवरी को लॉन्च होगी। इस योजना में 1000 हजार से अधिक भूखंड हैं। वहीं, औद्योगिक भूखंडों के आवंटन में इस बार एक नई शर्त जोड़ी गई है। इसके लिए वही कंपनी आवेदन कर सकेंगी, जिन्होंने 2019-20 में जीएसटी भरा होगा।

यमुना प्राधिकरण आवासीय भूखंडों की योजना लाने जा रहा है। इसमें 60 वर्ग मीटर, 90, 120, 200, 300, 500, 1000, 2000 और 4000 वर्ग मीटर के भूखंड होंगे। 20 फरवरी को लॉन्च होने वाली इस योजना में ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन किए जा सकेंगे। इसके साथ ही प्राधिकरण ने 20 फरवरी को ही औद्योगिक भूखंडों की योजना लाने जा रहा है। इस योजना में 300 वर्ग मीटर, 450, 1000, 1800, 1952 8 3000 वर्ग मीटर के भूखंड होंगे।

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि सेक्टर-32-33 में जनरल/एमएसएमई के लिए 296 भूखंड हैं। ट्वाय सिटी में 24, हैंडीक्राफ्ट व फर्नीचर यूनिट के लिए 47 भूखंड हैं। सिंह का कहना है कि भूखंडों की संख्या कम-अधिक हो सकती है। इस बार औद्योगिक आवंटन में एक नई शर्त जोड़ी गई है ताकि सही लोगों को आवंटन किया जा सके।

शर्त के अनुसार, 2019-20 में जीएसटी रिर्टन दाखिल करने वाली कंपनी को ही आवेदन करने का मौका मिलेगा। सभी श्रेणी में स्टार्टअप के लिए 20 प्रतिशत आरक्षण रहेगा। स्टार्टअप में आवेदन करने के लिए डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (डीपीआईआईटी) में रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा।

Founder of Delhibreakings.com I write Hyperlocal, Automative and Important National related coverages for my Audience. Mail me your love or suggestions on lov@delhibreakings.com or lov.singh@live.com