अरविंद केजरीवाल का पंजाब को वादा

इन दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरिवल पंजाब में होने वाले विधान सभा चुनाव की तैयारी में लगे हुए है , मुख्यमंत्री केजरिवल ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि यदि AAP पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly polls 2022) में जीती तो हर परिवार के लिए 300 यूनिट तक बिजली फ्री दी जाएगी.गौरतलब है कि पंजाब में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं ।

आप के जीते ही 300 यूनिट बिजली मुफ़्त

मुख्यमंत्री केजरिवल ने कहा जैसे ही हमारी सरकार बनी तो पहली कलम से 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त हो जाएगी और घरेलू पुराने बिल को माफ किया जाएगा। लेकिन 24 घंटे बिजली देने में हमें 3-4 साल समय लग जाएगा । पूरे देश में लगभग सबसे महंगी बिजली पंजाब में मिलती है, जबकि पंजाब में बिजली बनती है इसके बावजूद सबसे महंगी बिजली पंजाब में क्यों मिलती है? क्योंकि बिजली कंपनी और पंजाब की सरकारी सत्ता में गंदी साठगाठ है ।

किए यह तीन वादे

_ 300 Unit तक बिजली बिल माफ
– बिजली के पुराने बिल माफ
– 24 घंटे मुफ्त बिजली

Leave a comment