दिल्ली : जनवरी  में नई दिल्ली स्थित इजराइल दूतावास के बहार हुए बम धमाके में  ईरान के खिलाफ सबूत मिले है. भारत सरकार और इजराइल की जाँच एजेंसी की जाँच में यह जानकारी  सामने आई है. फिलहाल ईरान इन आरोपों को ख़ारिज कर रहा है. लेकिन दिल्ली की स्पेशल सेल नें कहा की हमेनें  इजराइल दूतावास के बाहर दो ईरानी नागरिक की पहचान की है.इन दो कथित तौर पर आरोपीयों का पता ऑटो चालक के द्वारा लगाया जा सका .

20 जनवरी को इजराइल और भारत के बीच  कूटनीति रिश्तो की 129वि सालगिरह थी, और उसी दिन इजराइल दूतावास के बहार एक छोटा सा बम धमका हुआ .इस धमाके में कोई जान का नुक्सान नहीं हुआ .लेकिन वह उपस्थित कार को ज्यादा नुक्सान हुआ .धमाके के तुरंत बाद दोनों देशो के विदेश मंत्रीयों ने फोन पर बाच-चीत की थी एस जयशंकर नें उन्हें भरोसा दिलाते हुए कहा हम इस मामले की जाँच गंबीर रूप से करेंगे और जल्द ही इसके पीछे किसका हाथ है यह पता कर लेंगे.इजराइल विदेश मंत्री नें चिंता जाहिर करते हुए कहा यह एक आतंकी हमला है.

ईरान ने खुद पर लगे आरोपों को ख़ारिज करते हुए कहा की यह भारत और ईरान के संबंध को ख़राब करनें की साजिश है.

Leave a comment