उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय में जीन्स – टी शर्ट हुआ बैन

समर्थ श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश के विधानसभा सचिवालय में जींस-टीशर्ट पहनने पर रोक लगा दी गई है. संयुक्त सचिव नरेंद्र कुमार मिश्रा की ओर से जारी आदेश के मुताबिक कर्मचारी और अधिकारियों को नसीहत दी गई है कि वे जींस और टी शर्ट पहनकर सचिवालय में न आएं. उनसे यह भी कहा गया है कि वे सचिवालय की गरिमा के अनुरूप ही कपड़े पहनकर आएं ।

यह रोक कर्मचारियों के साथ अधिकारियों के लिए भी

नए आदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय में जींस तथा टीशर्ट पहनने पर रोक है. यह रोक कर्मचारियों के साथ अधिकारियों के लिए है. अब किसी को भी जींस तथा टी-शर्ट या अन्य कैजुअल परिधान पहनकर सचिवालय में प्रवेश की अनुमति नहीं है. प्रदेश सचिवालय में सैंकड़ों कर्मचारी काम करते हैं. आदेश के मुताबिक कर्मचारियों को और अधिकारियों को सादे कपड़े पहनने होंगे.

कई बार कर्मचारियों को इस संबंध में किया गया आगाह

सूत्रों को मुताबिक संयुक्त सचिव नरेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा जारी आदेश से पहले भी कई बार कर्मचारियों को इस संबंध में आगाह किया गया है. बताया गया कि विधानसभा सम्मानित जगह है और सभी कर्मचारी व अधिकारी उसी गरिमा का पालन करते हुए कपड़े पहनें.

Leave a comment