भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर प्रतिदिन त्योहार स्पेशल रेलसेवा का संचालन आने वाले एक अप्रैल से किया जा रहा है। भारतीय रेलवे के मुताबिक, स्पेशल ट्रेन के संचालन से दिल्ली और राजस्थान ही नहीं, बल्कि हरियाणा के भी यात्रियों को इसकी सूविधा मिलेगी ।

उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी गौरव गौड़ (Gaurav Gaur, Chief Public Relations Officer, North-Western Railway) के अनुसार, गाड़ी संख्या 09731 प्रतिदिन त्योहार स्पेशल रेलसेवा आगामी एक अप्रैल से 30 जून (91 ट्रिप) तक जयपुर से प्रतिदिन सुबह 08.25 बजे रवाना होकर 8.35 बजे गांधीनगर जयपुर, 8.45 गैटोर जगतपुरा, 9.20 बजे दौसा, 9.49 बजे बांदीकुई, 10.38 बजे अलवर, 11.53 बजे रेवाड़ी स्टेशन, दोपहर 12.50 बजे गुरुग्राम व 01.14 बजे दिल्ली कैंट व 01.45 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09732 स्पेशल रेलसेवा एक अप्रैल से 30 जून तक (91 ट्रिप) तक दिल्ली सराय रोहिल्ला से प्रतिदिन दोपहर 02.45 बजे रवाना होकर 03.02 बजे दिल्ली कैंट, 03.20 बजे गुरुग्राम, 04.15 बजे रेवाड़ी, 5.10 बजे अलवर, 6 बजे बांदीकुई, 6.24 बजे दौसा, 7.04 बजे गांधीनगर जयपुर व 7.50 बजे जयपुर स्टेशन पर पहुंचेगी।

Leave a comment