उड़ने वाली बाइक

कुछ दिनों पहले ही उड़ने वाली कार की सफल टेस्टिंग की गई थी. इसका नाम एयर कार है और हवा में उड़ान भरने से पहले ये कार एक कॉकपिट में तब्दील हो गई थी और इस कार ने एक एयरपोर्ट से दूसरे एयरपोर्ट तक 35 मिनटों तक हवा में उड़ान भरी थी. लेकिन सिर्फ कार ही नहीं बल्कि अब एक उड़ने वाली बाइक भी चर्चा में है.

इतनी है इसकी स्पीड

इस बाइक के बारे में कंपनी द्वारा दावा किया जा रहा है कि इसकी टॉप स्पीड 241 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक जा सकती है. मिलिट्री एयरबाइक तीस मिनटों तक हवा में रह सकती है वही इसके अलावा इस एयर बाइक का दूसरा वैरिएंट 10 से 20 मिनटों तक हवा में रह सकता है.

इंसे चलती है बाइक

इस बाइक को फिलहाल जेट ईंधन, डीजल और केरोसिन से चलाया जा सकता है लेकिन कंपनी का कहना है कि वे इस एयर बाइक को लेकर कुछ ऐसी तकनीक पर काम कर रहे हैं जिससे पर्यावरण को कम से कम नुकसान पहुंचे

Leave a comment