दिल्ली : कंगना अपनें बेबाक अंदाज के लिए एक बार फिर से सुर्ख़ियों में आ गयी है. इस बार उनके एक ट्वीट नें उनकी मुश्किलें बढ़ा दी है. दरअसल किसान आन्दोलन पर कंगना नें इसके विरोध में तमाम ट्वीट किये है. उनका मनना है की किसान आन्दोलन में बैठे लोग किसान के रूप में बिचौलिए और खालिस्तानी है. नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुए  विरोध प्रदर्शन ही इस किसान आन्दोलन को बढावा दे रहे है. जिस ट्वीट पर कंगना की मुश्किलें बढ़ी है, वह 20 सितम्बर  को कंगना रानौत के ट्वीटर अकाउंट से किया गया था.

इस ट्वीट पर दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी नें शिकायत दर्ज करायी थी. जिसकी सुनवाई करते हुए कोर्ट नें दिल्ली पुलिस को एक्शन टेकन रिपोर्ट (एटीआर)  दायर करनें का आदेश दिया है. 24 अप्रैल तक पुलिस को मामले की जाँच की रिपोर्ट कोर्ट को देनी है.

कंगना नें प्रधानमंत्री के ट्वीट के  संदर्भ में ट्वीट किया था.

 

Leave a comment