एक नवंबर को घरेलू LPG ही नहीं बल्कि कामर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ने की पूरी आशंका है। कच्चे तेल के भाव लगातार बढ़ने की वजह से एक महीने में पेट्रोल-डीजल दोनों के रेट में 7-7 रुपये अधिक की बढ़ोतरी हो चुकी है और एलपीजी की बारी है।

 

क्योंकि, एलपीजी के मामले में लागत से कम मूल्य पर बिक्री से होने वाला नुकसान (अंडररिकवरी) 100 रुपये प्रति सिलेंडर पर पहुंच चुका है। इस वजह से इसकी कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है।

 

बता दें घरेलू एलपीजी की कीमतें पिछले 6 सितंबर को 15 रुपये बढ़ाई गईं थीं। इसके बाद दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 899.50 रुपये हो गया, वहीं देश के कई शहरों में यह 1000 रुपये तक पहुंच गया है।

 

 इस महीने 3 बार में बढ़ सकते हैं 100 रुपये दाम

वैसे तो अक्सर हर महीने की एक तारीख को एलपीजी के रेट रिवाइज्ड होते हैं, लेकिन कई बार कंपनियां किसी दूसरी डेट को दाम में बदलाव कर देती हैं, जैसे पिछले महीने 6 तारीख को नई कीमतें जारी हुई थीं। इसके अलावा यह भी देखा गया है कि एक ही महीने में तीन-तीन बार गैस के दाम बढ़ाए गए।

इस साल फरवरी में गैस के दाम तीन बार में 100 रुपये बढ़े। चार फरवरी को 25 रुपये, 15 फरवरी को 50 रुपये और 25 फरवरी को 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। इसके तुरंत बाद 1 मार्च को भी 25 रुपये और बढ़ा दिए गए। इसको देखते हुए यह भी संभव है कि सिलेंडर के दाम एक बार में 100 रुपये न बढ़ाकर तीन बार में बढ़ाया जाए।

जनवरी 2014 में 1241 रुपये का था एक सिलेंडर

अगर मोदी सरकार के दोनों कार्यकाल की बात करें तो दिल्ली में गैर-सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर जनवरी 2014 के मुकाबले 341.50 रुपये सस्ता है। हालांकि इस साल अब तक करीब 205 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है।वहीं मोदी सरकार के बनने से जस्ट पहले 1 मई 2014 से तुलना करें तो बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर दिल्ली में 29 रुपये सस्ता है, जबकि 1 मई 2014 को यह 928.5 रुपये था।

 

दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की माहवार कीमत

महीना दिल्ली
अक्टूबर 6, 2021 899.5
अक्टूबर 1, 2021 884.5
सितंबर 1, 2021 884.5
अगस्त, 18, 2021 859.5
अगस्त, 1, 2021 834.5
जुलाई 1, 2021 834.5
जून 1, 2021 809
मई 1, 2021 809
अप्रैल 1, 2021 809
मार्च 1 , 2021 819
फरवरी 25 , 2021 794
फरवरी 15 , 2021 769
फरवरी 4 , 2021 719
जनवरी 1 , 2021 694
दिसंबर 15 , 2020 694
दिसंबर 02 , 2020 644
नवंबर 01 , 2020 594
अक्टूबर 01 , 2020 594
अगस्त 01, 2014 920
जनवरी 1, 2014 1241

स्रोत: IOC

बता दें सिलेंडर के रेट भले ही मनमोहन सरकार की तुलना में आज कम लग रहे हों, लेकिन सब्सिडी लेने वाले उपभोक्ताओं के लिए यह काफी महंगा पड़ रहा है। क्योंकि, घरेलू रसोई गैस की कीमत पिछले सात वर्षों में दोगुनी से अधिक हो गई है। एक मार्च 2014 को सब्सिडी वाले उपभोक्ताओं को घरेलू गैस 410.5 रुपये प्रति सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) के रेट से मिलती थी।।

 

इस साल 694 से 899.50 रुपये पर पहुंचा सिलेंडर

दिल्ली में इस साल जनवरी में LPG सिलेंडर का दाम 694 रुपये था, जिसे फरवरी में बढ़ाकर 719 रुपये प्रति सिलेंडर किया गया। 15 फरवरी को दाम बढ़ाकर 769 रुपये कर दिए गए। इसके बाद 25 फरवरी को एलपीजी सिलेंडर के दाम 794 रुपये कर दिए गए। मार्च में LPG सिलेंडर के दाम को 819 रुपये कर दिया गया। जुलाई में 834.50 का हुआ तो 18 अगस्त को कीमतों में 25 रुपये का इजाफा कर 859.50 रुपये पर पहुंच गया। इसके बाद एक सितंबर को 25 रुपये और बढ़ गया और अक्टूबर में भी 15 रुपये महंगा हो गया।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment