उन्होंने के संक्रमण लगातार बढ़ोत्तरी के बाद रेलवे बोर्ड ने नियमित अंतराल पर तबादलों पर रोक की अवधि बढ़ा दी है। अगले तीन माह तक सभी कर्मचारी अपने पद पर बने रहेंगे।

रेलवे के इस फैसले से कर्मचारियों ने रेलवे के इस कदम को सराहा है। कर्मचारियों का कहना है कि कोरोना के मामले में फिर लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस दौरान तबादला करना बिल्कुल सुरक्षित नहीं है। रेलवे के इस निर्णय से दिल्ली-एनसीआर में रह रहे हजारों रेल कर्मचारियों का लाभ होगा। उन्हें परेशान नहीं होना पड़ेगा।

अापको बता दें कि पिछले वर्ष मई में रेलवे बोर्ड ने कर्मचारियों के तबादले पर रोक लगाने का फैसला किया था। इसकी अवधि 31 मार्च को समाप्त हो रही थी, लेकिन कोरोना संकट अभी भी बरकरार है। जिसे देखते हुए रेलवे ने तबादले फिर रोक लगाई है।

 

Leave a comment