कोविद संक्रमित परिवार या मजदुर के लिए लंगर की सुविधा

दिल्ली में कोरोना की वजह से तालाबंदी की गयी है ऐसे में कोविद प्रभावित परिवार या मजदूर के लिए ,दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने हेल्पलाइन नंम्बर जारी किया है। दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी ने इन लोगों के लिए मुफ्त में लंगर का आयोजन किया है साथ ही गुरूद्वारे को कोविद हॉस्पिटल बनाने की सर्कार से दरख्वास्त की है। गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब परिसर में गुरु अर्जन देव सराय, गुरुद्वारा साहिब के लंगर हॉल व अन्य बड़े हॉलों को क्वारंटीन सेंटर में तब्दील करने को कहा है. कमेटी ने सरकार को हर संभव मदद देने का अस्वाशन दिया है।

जरूरतमंद यहाँ कर सकते है कॉल

रुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने 9811914050, 9810183088, 9953086923, 9312521855, 9990033655 हेल्प लाइन नंबर जारी किया है। इस नंबर पर कोई भी कोरोना संक्रमित परिवार या फिर कोई भी मजदुर कॉल कर सकते है या फिर यहाँ आकर सेवा ले सकते है।

कमेटी का कहना है

दिल्ली में कई ऐसे लोग है जो कोरोना की चपेट में आए हैं और वह दो वक्त की रोटी के लिए भी मुश्किल में है उन्हें प्रबंधक कमेटी लंगर उपलब्ध कराएगी। गुरुद्वारा कमेटी की हेल्पलाइन पर कोविड मरीज संपर्क कर सकेंगे। कमेटी की टीम ऐसे परिवारों को तीन समय की रोटी पहुंचाएगी। हर जरूरतमंद को लंगर छकाया जाएगा व कमेटी के लंगर हॉल व अन्य गेस्ट हॉल भी अस्पतालों में तब्दील किए जाएंगे।

Leave a comment