जहां देश की राजधानी दिल्ली मैं कोविद के मामले में वृद्धि हो रही है वसे ही गुडगाँव में भी कोरोना से लोगों का बुरा हाल बना हुआ है ,गुडगाँव में कोरोना संक्रमित मामले बढ़ने पर सिविल हॉस्पिटल में कोरोना टेस्ट करवाने वालों की लाबी भीड़ जमा हुई है , साथ ही ज्यादा लोगों के होने की वजह से इन लोगों को घंटो लाइन में खड़े होकर अपने बारी का पद रहा है। इनमे कई लोगों को परेशानी हो रही है क्यूंकि एक तरफ महामृ का दर शता रहा है और दूसरी और तेज़ गर्मी और लम्बी कतार।

गुरुग्राम में बढ़ता हुआ कोरोना

गुरुग्राम में बुधवार को एक दिन में सर्वाधिक रिकॉर्ड 1151 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इससे पहले सोमवार को सर्वाधिक 1132 मरीज मिले थे। वहीं मंगलवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या 998 थी। बुधवार को एक मरीज की मौत भी हुई है। वहीं 580 लोगों के ठीक होने की सूचना भी जिला स्वास्थ्य विभाग ने दी है। आंकड़ों के अनुसार जिले में अभी तक 73422 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिसमें 7030 मरीज वर्तमान में एक्टिव हैं औैर 371 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं 66021 लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। 

Leave a comment