अगर आप दिल्ली में हैं तो ध्यान दें दिल्ली के जल बोर्ड ने एक नया सूचना दिल्ली के रहने वाले खास इलाकों के लोगों के लिए जारी किया है. आज रात में ही पानी भर ले क्योंकि कल पानी की समस्या हो जाएगी.

 

वार्षिक अंडरग्राउंड रिजर्वॉयर मेंटेनेंस को लेकर 11 फरवरी को दिल्ली के कुछ इलाकों में जल बोर्ड की सेवाएं प्रभावित रहेंगी.

 

जानकारी के अनुसार

  • pocket-13 sector-24 रोहिणी,
  • पप्पू कॉलोनी,
  • जैन कॉलोनी,
  • गुप्ता कॉलोनी,
  • शाहबाद एक्सटेंशन,
  • प्रहलाद विहार,
  • सेक्टर 11, 24 रोहिणी,
  • A ब्लॉक पॉकेट 3 सेक्टर 18,
  • Extension Sector 11 Rohini
  • Rithala Village
  • Rithala DJB Staff Quarter
  • AJ Block Shalimar Bagh

 

इत्यादि में पानी की समस्या रहोगी.

अतः सूचना के अनुसार इन सारे इलाकों के रहने वाले नागरिकों से जल बोर्ड ने कहा है कि वह अपने पास पर्याप्त मात्रा में जल का भंडार कर ले. हालांकि टैंकर से पानी की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी उसके लिए नीचे दिए गए निम्नलिखित नंबरों पर भी आप फोन कर सकते हैं या टोल फ्री 1916 पर भी फोन कर सकते हैं.

Image

Founder of Delhibreakings.com I write Hyperlocal, Automative and Important National related coverages for my Audience. Mail me your love or suggestions on lov@delhibreakings.com or lov.singh@live.com