मुस्लिम समुदाय में बहुत पवित्र माना जाने वाला रमजान का महीना आज से शुरू हो गया है, पर करना की बढ़ते आर को देख कई ऐसी दुकाने है जो की बंद कर दी गयी है।
बरकतो के इस महीने में से बाजारों में ज्यादा भीड़ नहीं दिख रही ,जमा मस्जिद – जहा कभी लाखो लोग नमाज पड़ने जाते थे , यह मौजूद दुकानों में इस उतसव को लेकर जो उत्साह होता था ,आज इसी जमा मस्जिद के पास सड़के , और दुकाने सुनसान है.

इसी पर वहा मौजूद एक स्थानीय व्यक्ति कहते है – की यह पर्व हमे घर पर ही मनाना पड़ेगा , इस साल हम घर पर रहकर ही प्राथना करेंगे और रोजा रखेंगे , इस महामारी से बचने का एक ही उपाय है की हम सबको कोविद -19 के दिशानिर्देशों का पालन करना होगा। हमारे पास और कोई उपाय नहीं है।

Leave a comment