दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण जामिया मिलिया इस्लामिया का परिसर बंद किया गया है वहीं ओपन बुक आधारित ऑनलाइन परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा भी विद्यालय द्वारा कर दी गई है। परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार स्नातक, स्नातकोत्तर समेत सभी डिप्लोमा व पंजीकृत पहले सेमेस्टर के छात्रों की ओपन बुक परीक्षा 25 मार्च से शुरू हो जाएगी।

कॉलेज प्रबंधकों के अनुसार यह परीक्षा 2020-21 के पहले सेमेस्टर छात्रों के लिए आयोजित होगी। परीक्षा 3 घंटे की होगी जिसमें 1 घंटा उत्तर पुस्तिका को अपलोड करने के लिए दिया जाएगा। वहीं दिव्यांग छात्रों को परीक्षा में कुल 5 घण्टे दिए जाएंगे।

जामिया से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा में छात्र अपने मोबाइल, लैपटॉप, डेस्कटॉप पर किसी भी गैजेट से शामिल हो सकते हैं। ओपन बुक परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय ने पूरी तैयारियां भी कर ली है इसके लिए परीक्षा से पहले विश्वविद्यालय मॉक टैस्ट भी करने जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाली छात्र 23 और 24 मार्च को पेपर से पहले मॉक टैस्ट दे सकते हैं।

 

Leave a comment