दिल्ली में कोरोना के संक्रमण के बढ़ने पर सभी राजनीतिक पार्टियां अपने स्तर पर मदद कर रही है हाल ही में दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने कोरोना संक्रमितों को फ्री में दवा उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया है। पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने इस पर कहा हमने पूर्वी दिल्ली के लिए फेबीफ्लू बांटने की शुरूआत की थी। अब पूरी दिल्ली में जिसको भी जरूरत है वो हमारे फाउंडेशन के कार्यालय पर आधार कार्ड और डॉक्टर की पर्ची लेकर आएं और मुफ्त में ले जाएं।

दिल्ली में अब भी ऑक्सीजन की कमी

इसके अलावा दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी अब भी मौजूद है केन्द्र सरकार द्वारा दिल्ली के लिए ऑक्सीजन उपलब्ध की गई थी। मगर दिल्ली मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा दिये गये बयान में बताया गया है कि दिल्ली को अभी भी 700 टन ऑक्सीजन की ज़रुरत है जबकि अभी 480 करीब ही उपलब्ध हो पाई है।

दिल्ली मुख्यमंत्री ने सभी मुख्यमंत्रियों से मांगी मदद

इसके अलावा मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अन्य मुख्यमंत्रियों को पत्र लिख कर ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की अनुरोध किया है। इस पत्र में मुख्यमंत्री द्वारा कहा गया है कि यदि राज्य के पास से अतिरिक्त ऑक्सीजन है तो कृपया दिल्ली को उपलब्ध कराएं क्योंकि दिल्ली में कोरूना की स्थिति अब भी गम्भीर है।

 

Leave a comment