इन ड्रग्स को मंजूरी

कोरोना मरीजों के लिए अब राहत की खबर है क्योंकि ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया यानी डीजीसीए द्वारा वयस्कों में मध्यम कोविड 19 संक्रमण के इलाज के लिए जाइडस कैडिला के पैगिलेटिड इंटरफेरॉन-9 एल्फा-2 बी व एफ वीराफिन के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दे दी है। इससे पहले कोरोना संक्रमितों पर रेमडी सीवर इंजेक्शन का उपयोग किया जा रहा था।

रैमडेशिवर हर बार नहीं थी कारगर

वहीं कोरोना के इलाज में इस्तेमाल की जा रही इबोला के लिए बनाई गई दवाई रेमडे शिविर हर बार कोरोना संक्रमितों के लिए फायदेमंद नहीं थी। यह बात डाक्टरों द्वारा कोरोना संक्रमितों के इलाज के बाद कही गई। जिसके बाद से ही कोरोना के लिए अन्य ड्रग्स पर ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया द्वारा विचार किया जा रहा था।

इसके अलावा कोरोना के इलाज के लिए मलेरिया की दवाई, बुखार के लिए पैरासिटामोल व बॉडी में इम्युनिटी को मज़बूत करने के लिए मल्टीविटामिन्स का उपयोग जिंक के साथ किया जा रहा है।

Leave a comment