दिल्ली:  तिहाड़ जेल में कैदियों के सरेंडर होनें के कारण  एक नया रिकॉर्ड बननें जा रहा है.दरअसल सात फरवरी से 1184 कैदियों के सरेंडर करने की प्रक्रिया शुरू होने के बाद अब 6 मार्च से इमरजेंसी परोल पर गए करीब पांच हजार लंबित कैदियों  का भी सरेंडर शुरू होना है. इतनी बड़ी संख्या में कैदियों के आने से तिहाड़ के तीनों जेल में कैदियों की आबादी में 20 हजार का इजाफा होनें का अनुमान है. जो की तिहाड़  जेल का नया रिकॉर्ड है अभी इन तीनों जेल में कैदियों की संख्या 17 हजार 300 के आसपास है. कोरोना काल में सामाजिक दूरी के नियम को बनाएं रखने के लिए  हर कैदी  को उसके नियुक्त दिन को ही सरेंडर करना होगा. तिहाड़ जेल प्रमुख  नें बताया की 18 से 21 साल तक के लम्बित कैदियों को तिहाड़ की जेल  नंबर -5 में सरेंडर कराया जायेगा.वहीँ महिला कैदियों का तिहाड़ और मंडोली की महिला जेल नंबर-6 ओर 16 में सरेंडर होगा. इस समय जेल अधिकारीयों की सबसे बड़ी चुनौती है कैदियों की कोरोना से सुरक्षा करना .इतनी बड़ी संख्या में सामाजिक दूरी का पालन करवाना चुनौतीपूर्ण साबित होगा .फिलहाल 1184 कैदियों में से करीब 800 कैदियों ने सरेंडर किया है। सम्बन्धित थेनी की रिपोर्ट के अनुसार  80 कैदियों ने अभी तक सरेंडर नहीं किया है। जेल में कैदियों की संख्या  परोल पर गए विचाराधीन कैदियों के सरेंडर करने पर टिकी है .

 

 

 

 

 

 

Leave a comment