तेज धूप के चलते दिल्ली में फिर से उमस

तेज धूप के चलते दिल्ली में फिर से उमस भरी गर्मी बढ़ने लगी है। मौसम विभाग का अनुमान है कि गुरुवार को भी दिल्ली में बारिश हो सकती है। दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में बुधवार सुबह से ही बादलों की आवाजाही लगी रही, लेकिन तेज धूप के चलते तापमान में इजाफा हुआ और मौसम में मौजूद नमी के चलते उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा।

दिल्ली का इतना रहा तापमान

दिल्ली के सफदरजंग मौसम केन्द्र में दिन का अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो इस मौसम का सामान्य तापमान है। न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से पांच डिग्री कम है।

आज हो सकती है बारिश

मौसम विभाग का अनुमान है कि हवा की दिशा में बदलाव के चलते अगले दो दिनों के बीच झमाझम बारिश की संभावना कम है। हालांकि, कुछ जगहों पर तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है।

Leave a comment