थाने पहुंचा तो नहीं मिली बाइक, फिर से चोरी की आशंका

चोरी की गई बाइक को पोलिस ने दर्ज कर लिया था और अपने मालखाने में सुरक्षित रख दिया था। लेकिन जब पीड़ित अपनी बाइक लेने के लिए थाने में पहुंचा तो उसे वह बाइक मिली ही नहीं। चारों तरफ ढूंढने के बाद भी भाई कहीं नहीं मिली तो पुलिस को दुबारा चोरी की रिपोर्ट दर्ज करनी पड़ी।

चोरी का मामला दर्ज कर बाइक की खोजबीन शुरू कर दी है

यह हैरान कर देने वाला मामला बिंदापुर थाने का है, जब इसका पता चला तो पुलिस समेत सभी लोग भी हैरान रह गए। अब पुलिस ने फिर से चोरी का मामला दर्ज कर बाइक की खोजबीन शुरू कर दी है। सबसे पहले आरोपी ने बाइक की चोरी होने की रिपोर्ट 28 जून को दर्ज कराई थी।

3 सितंबर को पीड़ित बाइक लेने पहुंचा तो मालखाने में नहीं थी बाइक

बताते चलें कि मामले की जांच के बाद 18 अगस्त को पुलिस ने बाइक को ढूंढ लिया। बाद में फिर 3 सितंबर को पीड़ित खुशीखुशी अपनी बाइक लेने के लिए थाने पहुंचा। कागजी कार्यवाही के बाद जब तो बाइक लेने पहुंचा तो सभी के होश उड़ गए क्योंकि मालखाने में बाइक मिली ही नहीं। अब इस मामले में एक फिर से पुलिस जुट गई है और आरोपी बाइक चोर की तलाश जारी है।

Leave a comment