दक्षिणी दिल्ली के निवासियों को अब कॉलोनियों से लेकर प्रमुख बाजारों में ई-बाइक की सुविधा मिलेगी। निगम ने इसका खाका पूरी तरह से तैयार कर लिया है और जरूरी मंजूरी भी मिल चुकी है।

टेंडर की प्रक्रिया पूरी करने के बाद इस नीति को आगामी तीन महीने के भीतर जमीन पर उतार लिया जाएगा। इसके अलावा यह सुविधा मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड, पर्यटन स्थल व पार्क आदि के पास भी मिलेगी।

दक्षिणी निगम क्षेत्र में शुरुआती चरण में 100 स्टैंड बनाए जाएंगे। इसके लिए प्रमुख कॉलोनियां व बाजारों को चिन्हित किया जा रहा है। अधिक रिहायिश व चहल-पहल वाले बाजारों में इसके स्टैंड बनाए जाएंगे। दक्षिणी निगम के लाभकारी परियोजना विभाग के उपायुक्त प्रेमशंकर झा ने बताया कि बाइक स्टैंड के लिए निगम को कम से कम 200 वर्गफीट जमीन की आवश्यकता होगी। इतनी जगह में सीमित संख्या में ई-बाइक को उपलब्ध कराया जाएगा।

Leave a comment