दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर अब सफर मुफ्त नहीं होगा। एक्सप्रेसवे पर 25 दिसंबर से टोल वसूला जाएगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इसकी सूचना जारी कर दी है।

टोल की दरें तय हो गई हैं। सराय काले खां से मेरठ तक के सफर के लिए 140 रुपये टोल देना होगा। इंदिरापुरम से मेरठ तक के लिए 95 रुपये टोल चुकाना होगा। टोल वसूली करने वाली कंपनी ने तैयारी पूरी कर ली है।

गौरतलब है कि एनएचएआई ने अप्रैल 2021 से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को वाहनों के लिए खोल दिया था। निर्माण कार्य पूरा न होने और यूपी गेट पर किसान आंदोलन की वजह से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर आवाजाही बाधित थी। इसकी वजह से टोल नहीं लगाया गया था।

अब किसान आंदोलन समाप्त हो जाने के बाद एक्सप्रेसवे पूरी तरह खाली हो गया है। 15 दिसंबर से वाहन दौड़ने शुरू हो गए। एनएचएआई ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली का कांट्रेक्ट पाथवे इंडिया नाम की एक फर्म को दिया है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से टोल दरों को मंजूरी मिलने के बाद एनएचएआई ने नोटिफिकेशन जारी कर इन दरों को सार्वजनिक कर दिया है।

 

रोजाना 30 हजार वाहन चालकों की जेब होगी ढीली

सराय काले खां से मेरठ तक एक्सप्रेसवे पर रोजाना करीब 30 हजार वाहनों का आवागमन होता है। सप्ताहांत में वाहनों की संख्या ज्यादा रहती है। अभी तक यह वाहन बिना टोल दिए आवागमन कर रहे थे, लेकिन अब इन 30 हजार वाहन चालकों को एक्सप्रेसवे पर चलने के लिए टोल चुकाना पड़ेगा। टोल वसूली का कांट्रेक्ट लेने वाली कंपनी ने काशी टोल पर बने कंट्रोल रूम को भी टेकओवर कर लिया है।

 

टोल की तय दरें

सराय काले खां से रसूलपुर सिकरोड भोजपुर काशी टोल प्लाजा मेरठ

कार व अन्य छोटे वाहन 95 115 140
हल्के वाणिज्यिक वाहन 150 190 225
दो एक्सल वाले बस-ट्रक 315 395 470

——–
इंदिरापुरम से रसूलपुर सिकरोड भोजपुर काशी प्लाजा

कार व अन्य छोटे वाहन 50 70 95
हल्के वाणिज्यिक वाहन 75 115 150
दो एक्सल वाले बस-ट्रक 160 245 320
———

डूंडाहेड़ा से रसूलपुर सिकरोड भोजपुर काशी प्लाजा

कार व अन्य छोटे वाहन 30 55 75
हल्के वाणिज्यिक वाहन 45 85 120
दो एक्सल वाले बस-ट्रक 100 180 255
डासना से रसूलपुर सिकरोड भोजपुर काशी प्लाजा
कार व अन्य छोटे वाहन 15 40 60
हल्के वाणिज्यिक वाहन 25 65 100
दो एक्सल वाले बस-ट्रक 55 135 210
टोल की तय दरें

काशी प्लाजा से सराय काले खां इंदिरापुरम डूंडाहेड़ा डासना सिकरोड भोजपुर

कार व छोटे वाहन 140 95 75 60 45 20
हल्के वाणिज्यिक वाहन 225 150 120 100 75 35
दो एक्सल वाले बस-ट्रक 470 320 255 210 155 75
(यह दरें रुपये में हैं )

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। 25 दिसंबर को 8 बजे से टोल शुल्क लागू हो जाएगा। वाहन चालक जितने किलोमीटर इस एक्सप्रेसवे पर सफर करेंगे, उतना ही टोल देना पड़ेगा। टोल दरें भी सार्वजनिक कर दी गई हैं। – अरविंद कुमार, परियोजना निदेशक, एनएचएआई

 

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment