राजधानी दिल्ली में गर्मी के मौसम में पानी की डिमांड बढ़ गई है। लेकिन कई इलाकों में कई दिन से पानी की किल्लत हो रही है। ऐसे में लोगों को रोजमर्रा के खर्च के लिए पानी की समस्या हो रही है। वहीं, सोमवार व मंगलवार को दिल्ली की कई कालोनियों में लोगों को पानी नहीं मिलेगा। दरअसल, डीएमआरजी द्वारा प्रशांत विहार में 1100 मिमी व्यास उत्तर पश्चिम मुख्य के इंटरकनेक्शन का काम चल रहा है।

इससे कई कालोनियों में पानी की आपूर्ति नहीं हो सकेगी। जलकल विभाग के मुताबिक 28 मार्च शाम और 29 मार्च की सुबह को लोगों को पानी नहीं मिलेगा। हालांकि कुछ जगहों पर कम प्रेशर से पानी पहुंचेगा और ऊपरी मंजिल पर रहने वाले लोगों के सामने पानी की समस्या सबसे ज्यादा रहेगी।

 

इन कालोनियों में सप्लाई रहेगी बाधित

  • सरस्वती विहार
  • हर्ष विहार
  • शारदा निकेतन
  • प्रीतमपुरा
  • लॉरेंस रोड
  • यूजीआर

 

मदद के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर: 

दो दिन पानी की सप्लाई बाधित रहने पर जलकल विभाग ने लोगों से अपील की है कि रोजमर्रा के खर्च के लिए वह पहले से पानी स्टोर करके रखें। इसके अलावा नगर निगम की तरफ से लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।

फिलहाल, जरूरत पढ़ने पर पानी का टैंकर मंगाने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1916 और 180011711 पर फोन किया जा सकता है। इमरजेंसी में 27308015 पर काल कर सकते हैं। जलकल विभाग का दावा है कि काल आने पर लोगों को टैंकर से पानी मुहैया कराया जाएगा।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment