दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देख मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन की साथ में एक बैठक हुई जिसमें यह फैसला लिया गया है। कालकाजी मंदिर के प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि 60 साल से अधिक उम्र वाले बुज़ुर्गों और 10 साल से कम उम्र वाले बच्चों के साथ मंदिर आने से बचें। मंदिर में फूल-प्रसाद के चढ़ावे पर भी प्रशासन ने रोक लगा दी है। कालकाजी मंदिर के आसपास के सभी दुकानें सावधानी के तौर पर बंद रहेंगी।

इसी के साथ झंडेवालान मंदिर को नवरात्र से पहले कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बंद कर दिया गया है। झंडेवालान मंदिर के ट्रस्टी ने बताया है कि नवरात्र पर भी मंदिर नहीं खुलेगा। मंदिर में सिर्फ मां की आरती की जाएगी।

 

 

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल [email protected] पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.

Leave a comment