दिल्ली विकास प्राधिकरण ने जहां झुग्गी वहां मकान विकास परियोजना के तहत फ्लैट बनाने और झुग्गियों के पुनर्विकास के लिए टेंडर मांगे हैं। झुग्गीयों के पुर्विकास प्रक्रिया के तहत रोहिणी सेक्टर -18, सेक्टर-20, समयपुर-बादली, शालीमार बाग, पीतमपुरा और हैदरपुर के लिए टेंडर निकाले गए हैं। इस परियोजना के तहत इन इलाकों में 7 क्लस्टर के तहत करीब 10 हजार फ्लैट बनाए जाएंगे।

जबतक घर नहीं होता तैयार सरकार भरेगा किराया

दिल्ली सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना के तहत प्रत्येक निवासी को 27.25 वर्गमीटर जमीन उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं जब तक फ्लैट निर्माण कार्य का कार्य पूरा नहीं किया जाता तब तक झुग्गीवासियों को 6 हजार रूपये प्रतिमाह की दर से किराया सरकार द्वारा दिया जाएगा। सरकार ने इस परियोजना को पूरा करने का लक्ष्य 3 साल रखा गया है।

डीडीए किस पहले फेज में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत झुग्गी बस्ती के निर्माण के लिए राज्य स्तर पर नोडल एजैंसी तैनात किये गये हैं। इस परियोजना के तहत 490 झुग्गी बस्तियों को पुनर्स्थापित किया जाना है जिसमें डीडीए ने अपनी ज़मीन पर करीब 378 झुग्गी बस्तियों का निरिक्षण किया है।

Leave a comment