दिल्ली मैं क्लास 10 और 12 के लिए नया अकैडमिक सेशन 1 जुलाई से शुरू होगा। शिक्षा निदेशालय ने अपनी सभी क्लासेज के लिए 2020-21 के एग्जामिनेशन और रिजल्ट के लिए टाइमलाइन जारी की है और नए सेशन की शुरुआत की तारीख भी जारी की है। क्लास 3 से 9 तक की नए सेशन की क्लासेज 3 अप्रैल को और क्लास 10 वी और 12 के लिए सेशन 1 जुलाई को शुरू होगा।

दिल्ली सरकार, दिल्ली सरकार सहायता प्राप्त और एनडीएमसी स्कूलों के क्लास 9 और 11 में पढ़ रहे स्टूडेंट्स के लिए भी शिक्षा निदेशालय ने टाइमलाइन निकाली है । इन स्टूडेंट्स को मिड टर्म और प्री बोर्ड एग्जामिनेशंस में मिले मार्क्स की ऑनलाइन एंट्री 22 मार्च से 19 अप्रैल तक होगी। इसके बाद 3 मई से कॉमन एनुअल स्कूल एग्जामिनेशन शुरू होंगे। 15 जून को दोनों ही क्लासेज का रिजल्ट जारी होगा। अगली क्लासेज यानी 10वीं और 12वीं में अकैडमिक सेशन 2021-22 में जाने वाले स्टूडेंट्स की क्लासेज 1 जुलाई से शुरू होगी।

शिक्षा निदेशालय ने बताया है की इन सभी की जानकारी सभी स्टूडेंट्स , टीचर्स और पेरेंट्स को मैनेजिंग कमिटी/एसएमएस/फोन कॉलेज के जरिये बता दिया जायेगा। व्ही काक्षा 3 से लेकर 8 वी क्लास के छात्रों का रिजल्ट ३१ मार्च तक जारी किया जायेगा। दूसरी ओर, क्लास 9 से 12 के स्टूडेंट्स के प्री बोर्ड एग्जामिनेशन 20 मार्च से शुरू होंगे। यह 15 अप्रैल तक चलेंगे।

Leave a comment