दिल्ली-एनसीआर में मानसून की पहली बारिश से भीषण गर्मी से तो राहत मिली, लेकिन जलभराव ने सरकार, स्थानीय प्रशासन और आम जनता की चिंता बढ़ा दी है।

बृहस्पतिवार सुबह से जारी बारिश ने दिल्ली के अलावा एनसीआर के कई शहरों में सड़कों पर पानी भर गया है। कई सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं। वहीं, हापुड़ में जिले में कई घरों में पानी तक भर गया।

 

दिल्ली-एनसीआर में लुटियंस दिल्ली से लेकर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे, आइटीओ, कश्मीरी गेट, गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद समेत अन्य इलाकों में बृहस्पतिवार को बारिश के चलते जाम की नौबत आ गई।

गुरुग्राम और फरीदाबाद में सड़कों पर पानी भरने से लोग परेशान

गुरुग्राम में दिल्ली-गुरुग्राम रोड पर बारिश के चलते बृहस्पतिवार सुबह से ही जाम की स्थिति बनी हुई है। इसके अलावा गुरुग्राम के सेक्टर 4-5 चौक पर बारिश का पानी जमा होने से लोगोंं को दिक्कत हो रही है।

वहीं, पीडब्ल्यूडी अधिकारियों का कहना है कि विभाग की ओर से जलभराव वाले सभी संभावित स्थानों का सर्वे कर एक्शन प्लान तैयार किया है। इन सभी स्थानों पर पंप लगाए जाएंगे। इसमें जलभराव की दृष्टि से अतिसंवेदनशील अंडरपास पुल प्रहलादपुर, लोनी गोल चक्कर व कराला-कंझावला आदि भी शामिल हैं।

जलभराव के लिए पीडब्ल्यूडी ने 50 स्थानों को अतिसंवेदनशील माना है। इसके लिए विशेष योजना बनाई गई है। वहीं, निगम व अन्य संबंधित एजेंसियां भी समय पर अपने नालों की सफाई का दावा कर रही हैं।

दिल्ली-एनसीआर में जलभराव के संभावित इलाके

  1. जीटी रोड पर शाहदरा रेलवे ब्रिज के पास
  2. अप्सरा बार्डर के पास
  3. विकास मार्ग पर कड़कड़डूमा
  4. लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन
  5. कोटला रोड पर शशि गार्डन
  6. वजीराबाद रोड पर टीआर साहनी मोटर्स
  7. मंडोली लालबत्ती
  8. ताहिरपुर रोड पर स्वामी दयानंद अस्पताल
  9. मिंटो ब्रिज अंडरपास
  10. छाता रेल
  11. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहाड़गंज की ओर
  12. गली नंबर-चार व 10 आनंद पर्वत
  13. मेन बुराड़ी रोड
  14. कौशिक एन्क्लेव
  15. अमृत विहार
  16. आइपी फ्लाईओवर के पास
  17. आइएसबीटी के पास चंदगीराम अखाड़ा
  18. खैबरपास मोड़
  19. मायापुरी फ्लाईओवर के नीचे
  20. मुंडका मेट्रो स्टेशन से बाहरी फिरनी
  21. राजधानी पार्क मेट्रो स्टेशन
  22. टीकरी बार्डर मेट्रो स्टेशन
  23. राजा गार्डन फ्लाईओवर के नीचे
  24. जखीरा अंडरपास
  25. एनडीपीएल कार्यालय के सामने
  26. आदर्श नगर
  27. जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन
  28. जीटी करनाल रोड डिपो के पास
  29. महेंद्रा पार्क लालबत्ती
  30. सराय पीपलथला
  31. आजादपुर अंडरपास
  32. डीसी कार्यालय साकेत
  33. वाई प्वाइंट भाटी माइंस
  34. सैनिक फार्म
  35. सुल्तानपुर मेट्रो स्टेशन
  36. गेट नंबर एक-दो बुद्धा गार्डन
  37. ढासा स्टेंड
  38. ओखला मंडी
  39. मूलचंद अंडरपास
  40. सावित्री सिनेमा
  41. पुल प्रहलादपुर अंडरपास
  42. मथुरा रोड पर सुप्रीम कोर्ट के पास
  43. गेट नंबर-सात प्रगति मैदान
  44. नोएडा सेक्टर-18
  45. नोएडा सेक्टर- 12-22
  46. नोएडा स्थित चौड़ा मोड़
  47. घंटा घर (गाजियाबाद)
  48. आनंद विहार बस अड्डा
  49. इफको चौक (गुरुग्राम)
  50. दिल्ली-गुरुग्राम रोड

Founder of Delhibreakings.com I write Hyperlocal, Automative and Important National related coverages for my Audience. Mail me your love or suggestions on lov@delhibreakings.com or lov.singh@live.com