केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यो का शुभारंभ किया। उन्होंने तीन पार्को के साथ-साथ पुल तथा सड़कों के निर्माण कार्य की शुरुआत की। कार्यक्रमों की अध्यक्षता दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और स्थानीय विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी ने की।

 

कृष्णपाल गुर्जर ने मोलड़बंद विस्तार में गुरुग्राम नहर के साथ सेक्टर-37 से मीठापुर पुल तक बनने वाली नई सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। मोलड़बंद विस्तार में दो पार्को के निर्माण कार्य की और एक पार्क के सुंदरीकरण कार्य की शुरुआत की।

उन्होंने मोलड़बंद विस्तार जी-ब्लाक में ट्रांसफार्मर का भी उद्घाटन किया। इस मौके पर गुर्जर ने कहा कि बदरपुर क्षेत्र में 885 एकड़ भूमि पर दुनिया का सबसे बड़ा ईको पार्क बनाया जा रहा है। इस पार्क में हरियाली के योग केंद्र, फिटनेस जोन, खेल के मैदान, तितली पार्क और संग्रहालय जैसी सुविधाएं होंगी।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment