दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी! बीते दो दशक से कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन ही एकमात्र ऐसा स्टेशन था जहां ट्रिपल-इंटरचेंज की सुविधा मिलती थी। लेकिन अब, दिल्ली मेट्रो के फेज-4 के तहत तीन नए ट्रिपल-इंटरचेंज स्टेशन बनाए जा रहे हैं: आजादपुर, नई दिल्ली और लाजपत नगर।

स्टेशनों की विशेषताएं

  • आजादपुर स्टेशन: येलो, पिंक और मैजेंटा लाइन को जोड़ेगा, जिससे उत्तर-पश्चिम और दक्षिण दिल्ली के बीच सीधी यात्रा संभव होगी। यह स्टेशन 2026 के अंत तक ट्रिपल इंटरचेंज के रूप में चालू हो जाएगा।
  • नई दिल्ली स्टेशन: येलो लाइन, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन और ग्रीन लाइन को जोड़ेगा, जिससे हवाई अड्डे, मध्य दिल्ली और शहर के पश्चिमी हिस्सों के बीच कनेक्टिविटी में सुधार होगा।
  • लाजपत नगर स्टेशन: वायलेट, पिंक और आगामी गोल्डन लाइन को जोड़ेगा, जिससे दक्षिण दिल्ली में पूर्व-पश्चिम और उत्तर-दक्षिण कनेक्टिविटी मजबूत होगी।

वर्तमान स्थिति

वर्तमान में कश्मीरी गेट दिल्ली का एकमात्र ट्रिपल-इंटरचेंज स्टेशन है, जहां रेड, येलो और वायलेट लाइनें मिलती हैं।

भविष्य की योजना

फेज-5 (ए) में सेंट्रल सेक्रेटेरिएट को भी ट्रिपल-इंटरचेंज स्टेशन बनाने की योजना है, जहां येलो, वायलेट और मैजेंटा लाइन मिलेंगी। इन स्टेशनों के निर्माण से यात्रियों को बार-बार ट्रेन बदलने की झंझट से मुक्ति मिलेगी और यात्रा समय में काफी बचत होगी। साथ ही, यह मेट्रो का उपयोग बढ़ाएगा और सड़क ट्रैफिक तथा प्रदूषण को कम करने में भी मदद करेगा।

Last Updated: 18 January 2026

Providing most accurate Delhi NCR, National and Stock Market, Automobile stuffs since 2014. Experience in Journalism with 12 Years and Awarded by 4 Journalism HONORS in career. Putting best effort to provide most reliable news point.