दिल्ली में रहते है तो ध्यान दें.

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब एक नई समस्या परेशान करने लगी है। तेजी से बढ़ते कोरोना के मामले के बाद अब दिल्ली में मलेरिया और चिकनगुनिया का डर सताना लगा है।

 

दिल्ली नगर निगम हुआ Active.

दिल्ली नगर निगम जो हर बार मच्छरों के प्रकोप से बचाने के लिए दवाइयों का छिड़काव शुरू कर देता था लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद अब उसे फिर से सेनेटाइजेशन की जिम्मेदारी दे दी गई।

 

अब सब को जागरूक रहने की ज़रूरत.

ऐसे में जब दवाइयों का छिड़काव का कार्य ठीक ढंग से नहीं हो पा रहा है तो निगम के कर्मचारी इन्टरनेट के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं। निगम अधिकारियों का कहना है कि कोरोना काल में अतिरिक्त कार्य बढ़ गया है। ऐसे में परेशानी होना सामान्य बात है। हम लोगों से सहयोग की अपेक्षा कर रहे हैं, जिससे कोरोना के साथ-साथ डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया से लड़ाई लड़ सकें।

 

ध्यान रखे अपने आस पास.

आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं ऐसे में नगर निगम लोगों से मलेरिया व चिकनगुनिया के संबंध में जानकारी दे रहा है। निगम द्वारा लोगों से घर के आस-पास कूड़ा करकट व पानी जमा ना रहने देने की अपील की गई है।

Leave a comment