दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में एक घर में आग लग गई और उस वक्त पर दिल्ली के पुलिसकर्मी कॉन्स्टेबल विक्रम के बहादुरी की गाथा सुनने के लायक है. नौकरियां तो बहुत करते हैं पर कर्तव्य का वाहन करने वाले हमेशा के लिए अपना नाम कर जाते हैं.

Image

दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में एक घर में आग लग गया और उस घर में बूढ़े और बुजुर्ग थे तभी एकाएक दिल्ली पुलिस के बहादुर कॉन्स्टेबल विक्रम मौके पर पहुंचे और उन्होंने घर के दरवाजे को तोड़ा और उसके बाद से उन्होंने बूढ़े बुजुर्गों को बाहर तो निकाला ही वहां से गुजरने वाले गैस पाइपलाइन को भी सप्लाई से निरस्त कर दिया.

Image

उनके इस बहादुरी के वजह से आसपास में भीषण चीजें होने से बच गई और बुजुर्गों की जान तो बची ही कोई भी और बड़ा कारनामा होते-होते रह गया.

इसके एवज में आईपीएस शुभ आशीष चौधरी ने कहा है कि दिल्ली पुलिस में कुछ ऐसे बहादुर नौजवान है जो हमेशा दिल्ली पुलिस के सीने को चौड़ा कर देते हैं और इनका नाम दिल्ली पुलिस में प्रमोशन के लिए रखा जाता है.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment