वैसे तो लूटपाट की बहुत सी घटनाएं आए दिन सुनने को मिलती है लेकिन दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में बंदरों के इस्तेमाल से लूटपाट देखने को मिली है। जी हां दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में बंदरों का इस्तेमाल कर लोगों को डराने और लूटने के आरोप में पुलिस द्वारा 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने कहा कि 26 साल के बलवान नाथ और 23 साल के विक्रमनाथ गुरुवार को दिल्ली बस स्टैंड चिराग के निकट किसी का इंतजार कर रहे थे तभी पुलिस की टीम ने उन दोनों को गिरफ्तार किया। वहीं जिन बंदरों का इस्तेमाल कर रही वे लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे थे उन्हें पुलिस द्वारा वन्यजीव केन्द्र को सौंप दिया गया है।

वहीं पुलिस द्वारा बताया गया है कि इन दोनों के अलावा एक तीसरा आरोपी ओखला मोड़ के निकट लोगों से लूटपाट की घटना को अंजाम देता था। जो फिलहाल फरार चल रहा है। दिल्ली पुलिस द्वारा इन दोनों आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 392 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Leave a comment