आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर थाना ऊसराहार क्षेत्र के अंतर्गत चैनल नंबर 133 पर कुदरैल गांव के समीप मंगलवार की सुबह करीब तीन बजे बलिया से दिल्ली जा रही बस के चालक को नींद आ जाने के कारण अनियंत्रित होकर बस निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के सेफ्टीगार्ड सामान से टकरा पलट गई।

 

बस के पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। बस में करीब 35 यात्री सवार थे। मौके पर काम कर रहे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के कर्मचारियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस की मदद से करीब 10 घायल यात्रियों को उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई भेजा जबकि बाकी के यात्रियों को यूपीडा के कर्मचारियों ने दूसरी बस से बैठाकर दिल्ली भेज दिया।

 

 

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि चालक को नींद का झोंका आ गया था जिसके कारण बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यूपीडा के कर्मचारियों ने चार एंबुलेंस मौके पर बुलाकर घायलों को सैफई भिजवाया। हालांकि घटना के बाद बस के चालक-परिचालक फरार हो गए। एक्सप्रेस-वे पर यूपीडा के सुरक्षा कर्मियों ने क्रेन से बस को हटवाकर चौपुला कट प्वाइंट पर खड़ा करवाया और यातायात को सुचारू रूप से चालू करवाया।

यह हुए घायल:

  • चंद्रेश कुमार पुत्र प्रीतूराम निवासी असरफपटी नवादा आंबेडकर नगर
  • अमित कुमार पुत्र हरेंद्र प्रसाद निवासी कर्बी थाना उबा जिला बलिया
  • उमेश प्रसाद पुत्र हरदेव प्रसाद निवासी कर्बी थाना उबा जिला बलिया
  • आनंद केसरी पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी गली नंबर 163 दिल्ली
  • श्रीकांत पुत्र उपदेश कुमार निवासी मऊ
  • सतीश पुत्र रामपाल निवासी मऊ
  • प्रवीण कुमार पुत्र रविंद्र निवासी मऊ
  • सुरजीत कुमार पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी मऊ
  • दो अज्ञात

Founder of Delhibreakings.com I write Hyperlocal, Automative and Important National related coverages for my Audience. Mail me your love or suggestions on lov@delhibreakings.com or lov.singh@live.com